scriptCoronavirus Updates: 24 घंटे में 14 हजार से कम हुए नए मामले, मौत के बढ़ते ग्राफ ने बढ़ाई चिंता | Coronavirus In India Report 13405 new Cases 673 Death last 24 Hours | Patrika News

Coronavirus Updates: 24 घंटे में 14 हजार से कम हुए नए मामले, मौत के बढ़ते ग्राफ ने बढ़ाई चिंता

locationनई दिल्लीPublished: Feb 22, 2022 09:49:25 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले अब दिन पर दिन घटते जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13 हजार 405 नए मामले दर्ज किए गए है। वहीं, 673 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। पिछले दिन 37 हजार 901 लोग ठीक हुए हैं। अभी तक 4 करोड़ 21 लाख 58 हजार 10 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Coronavirus In India Report

Coronavirus In India Report

coronavirus Cases Updates: देश में महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर खत्म होने की कगार पर पहुंची गई है। कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा राज्य में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। लेकिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। बीते कुछ दिनों से कोरोना नए केस में कमी दर्ज की जा रही है। लेकिन कोरोना से मरने वालों का ग्राफ सभी की चिंता बढ़ा रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार 405 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 673 लोगों की मौत हो गई।

डरा रहा है मौत का आंकड़ा
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,405 नए मामले सामने आए है। एक दिन पहले 19 हजार 968 मामले दर्ज किए गए थे। यानी कल की तुलना में आज मामले घटे हैं। वहीं एक दिन में 673 मरीजों की मौत हुई है। देश में पिछले दिन 37 हजार 901 लोग ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें – गुजरात में कोरोना के साढ़े तीन सौ से कम नए मरीज, छह की मौत



एक्टिव केस में कमी
देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 81 हजार 75 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 12 हजार 344 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 21 लाख 58 हजार 10 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अबतक करीब 175 करोड़ को दी गई खुराक
बीते एक साल से जारी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 175 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटों में 35 लाख 50 हजार 868 डोज दी गईं। अबतक वैक्सीन की 175 करोड़ 83 लाख 27 हजार 441 डोज दी जा चुकी हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो