कोरोना के नए केसों में 12.6 प्रतिशत उछाल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,102 नए मामले सामने आए है। एक दिन पहले 13 हजार 405 मामले दर्ज किए गए थे। बीते दिन की तुलना में कोरोना के नए केसों में 12.6 प्रतिशत उछाल आया है। वहीं एक दिन में 278 मरीजों की मौत हुई है। एक दिन पहले 673 लोगों की जान गई है। अब तक कोरोनावायरस से भारत में कुल 512,622 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना खत्म नहीं सिर्फ गाइडलाइन खत्म हो सकती है, पर रखें सावधानी
एक्टिव केस 0.38 प्रतिशत
देश में नए मामलों के बाद कुल कुल मामलों की संख्या 42,867,031 हो चुकी है। एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1,64,522 हो गई है। एक्टिव मामले कुल संक्रमण के मामलों का 0.38 फीसदी हैं।
रिकवरी रेट में काफी सुधार
सरकार द्धारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 31,377 लोग कोविड से रिकवर होने में सफल रहे हैं। अब तक संक्रमण से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 42,189,887 पहुंच चुकी है। रिकवरी रेट 98.42 फीसदी चल रहा है। देश में रिकवरी रेट में भी काफी सुधार हुआ है, जो 98.42 फीसदी है। अभी तक कुल 176.19 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है। वहीं टेस्टिंग का कुल आंकड़ा 76.24 करोड़ हो चुका है।