script

कोरोनावायरस को लेकर अच्छी खबर, पूरे देश में सिर्फ 275 नए मामले मिले

locationनई दिल्लीPublished: Dec 02, 2022 03:59:06 pm

Coronavirus Updates उम्मीद है कि, देश से जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण खत्म हो जाएगा। कोरोनावायरस संक्रमण का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है। बीते 24 घंटे में अप्रैल 2020 के बाद सबसे कम कोरोनावायरस के नए केस मिले हैं। यह आंकड़े किसी के लिए भी राहत भरी खबर हो सकती है।

corona virus: BA.5 से सावधान, मौत की आशंका 14 से 15 गुना

corona virus: BA.5 से सावधान, मौत की आशंका 14 से 15 गुना

कोरोनावायरस संक्रमण के नए आंकड़े आपके चेहरे पर कुछ मुसकुराहट लाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार दो दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना के सिर्फ 275 नए मामले सामने आए हैं। और 2 मरीज की मौत भी हुई। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 4,672 हो गई है। आज तक कोरोनावायरस से कुल 5,30,624 लोगों की मौत हुई है। कोरोनावायरस के 2 दिसम्बर को आए आंकड़े कुछ राहत देने वाले हैं। छह अप्रैल 2020 को कोरोनावायरस संक्रमण के 489 मामले सामने आए थे। और आज 2 दिसम्बर को 275 नए मामले सामने आए हैं। जो अब तक के सबसे कम आंकड़े हैं।
अब तक कोरोनावायरस से 5,30,624 की हुई मृत्यृ

कोरोनावायरस से बीते 24 घंटों में केरल और छत्तीसगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। महामारी की शुरुआत से अब तक कुल मृतकों की बात करें तो यह 5,30,624 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है।
95 फीसद मामलों की कमी

कोरोनावायरस संक्रमण से मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.80 फीसद हो गई। आंकड़ों के आधार पर, 24 घंटे की अवधि में देश के सक्रिय कोरोनावायरस संक्रमण केस लोड में 95 फीसद मामलों की कमी दर्ज की गई है।
मृत्यु दर 1.19 फीसद दर्ज

कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,37,617 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसद दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक टीकों की 219.93 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो