न्यायमूर्ति सुब्रमणियम प्रसाद ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि हालांकि प्राथमिकी में व्यक्ति के आवास से शराब की 132 बोतलों की बरामदगी बताई गई है। इनमें 51.8 लीटर व्हिस्की, वोदका, जिन, रम और 55.4 लीटर बियर और वाइन भी शामिल थी। उस घर 25 साल से ज्यादा उम्र के छह लोग रहते है।
अंग्रेजी दवाई के नाम पर हो रही थी तस्करी, जानिए क्या है पूरा मामला
आरोपी के दर्ज प्राथमिकता को रद्द करने का फैसला
कोर्ट के अनुसार ऐसे में पहली नजर में यह दिल्ली आबकारी कानून, 2009 का उल्लंघन नहीं है। कोर्ट दिल्ली निवासी अवजीत सलूजा के खिलाफ अवैध शराब के भंडारण के आरोप में दर्ज प्राथमिकता को रद्द करने का फैसला सुनाया। आरोपी को एक घर में छह लोग रहते है तो इतनी शराब घर पर रखना अपराध नहीं माना जा सकता है।
शराब पीकर पत्नी से की हैवानियत, पांच जगह से तोड़ दी हड्डी, दस साल के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम
आबकारी विभाग ने घर से जब्त की थी 132 बोतल
बता दें कि दिल्ली आबकारी विभाग ने एक घर से शराब की 132 बोतल बरामद की थी। जिसमें दिल्ली निवासी अवजीत सलूजा के पास वैध शराब का लाइसेंस भी नहीं था। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए बताया कि 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति 9 लीटर देशी-विदेशी शराब, 18 लीटर बीयर रख सकता है। जबकि जिस घर से शराब की 132 बोतल बरामद हुई हैं वहां 25 वर्ष से अधिक आयु के 6 लोग रहते थे। जिनके पास से 51.8 लीटर व्हिस्की, रम, वोदका, जिन और 55.4 लीटर वाइन, बीयर, एल्कोपॉप बरामद हुई।