script

ऑर्म्स एक्ट केस: सलमान को राहत, 16 मार्च को अगली सुनवाई

Published: Mar 10, 2015 11:42:00 am

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान पर चल रहे ऑर्म्स एक्ट केस में सीजेएम कोर्ट में मंगलवार को होने वाली सुनवाई की तारीख टाल दी गई है। अब केस में अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी। 

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान पर चल रहे ऑर्म्स एक्ट केस में सीजेएम कोर्ट में मंगलवार को होने वाली सुनवाई की तारीख टाल दी गई है। अब केस में अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी। सुनवाई टलने की वजह न्यायाधीश का छुट्टी पर चले जाना है। 

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने निर्णय सुनाते हुए अभियोजन को अंतिम मौका दिया था। कोर्ट में लंबित तीन प्रार्थना में से दो को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए चौबीस में से चार गवाह पेश करने की अनुमति दी थी।

गौरतलब है कि राजस्थान में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरन के शिकार का आरोप सलमान खान, सोनाली बेंद्रे, तबु, नीलम और अन्य पर लगाया गया था। निचली अदालत ने सलमान को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत 10 अप्रैल, 2006 को दोषी ठहराते हुए पांच साल कैद की सजा सुनाई थी और 25,000 रुपए का जुर्माना लगाया था।


ट्रेंडिंग वीडियो