scriptCovid Third Wave To Peak In October-November, One Lakh New Cases To Come Daily | वैज्ञानिकों की चेतावनी, अक्टूबर-नवंबर में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर! रोजाना आएंगे 1 लाख नए केस | Patrika News

वैज्ञानिकों की चेतावनी, अक्टूबर-नवंबर में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर! रोजाना आएंगे 1 लाख नए केस

locationनई दिल्लीPublished: Aug 30, 2021 10:48:47 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Covid Third Wave: वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर-नवंबर के बीच में चरम पर हो सकती है। हालांकि, राहत की बात ये है कि कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर की तुलना में कमजोर होगी। यानी कि तीसरी लहर उतना घातक साबित नहीं होगी, जितना कि दूसरी लहर थी।

covid19_case.jpg
Covid Third Wave To Peak In October-November, One Lakh New Cases To Come Daily

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन कुछ राज्यों के कई जिलों में अप्रत्याशित तौर पर नए मामले सामने आ रहे हैं। लिहाजा, तमाम स्वास्थ्य विशेषज्ञ और डॉक्टर्स कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दे रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.