नई दिल्लीPublished: Aug 30, 2021 10:48:47 pm
Anil Kumar
Covid Third Wave: वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर-नवंबर के बीच में चरम पर हो सकती है। हालांकि, राहत की बात ये है कि कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर की तुलना में कमजोर होगी। यानी कि तीसरी लहर उतना घातक साबित नहीं होगी, जितना कि दूसरी लहर थी।
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन कुछ राज्यों के कई जिलों में अप्रत्याशित तौर पर नए मामले सामने आ रहे हैं। लिहाजा, तमाम स्वास्थ्य विशेषज्ञ और डॉक्टर्स कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दे रहे हैं।