नई दिल्लीPublished: Mar 30, 2023 02:08:58 pm
Prabhanshu Ranjan
Covid Update India: कोरोना फिर बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3016 नए मामले रिकॉर्ड किए गए। यह आकंड़ा पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है, जो इस समय चल रही है।
Covid Update India: कोरोना का खतरा फिर तेजी से बढ़ रहा है। केरल, महाराष्ट्र के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामले इतने मिले, जितने पिछले 6 महीनों में नहीं मिले थे। कोरोना की तेज रफ्तार से सरकार के साथ-साथ प्रशासन भी चिंता में है। इसे लेकर केंद्र की ओर से एडवाइजरी पहले ही जारी की जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड के खतरों और बचाव के तरीकों पर समीक्षा बैठक कर चुके हैं। जिसमें जीनोम सिक्वेसिंग पर जोर देने की बात कही गई है। इधर कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए आज राजधानी दिल्ली में एक इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है। मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ अन्य वरीय स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। मीटिंग के बाद आगे की स्थिति पर दिशानिर्देश जारी किया जा सकता है। बात राजधानी दिल्ली की करें तो यहां भी 6 महीने बाद कोरोना के नए मामले 300 के पार पहुंच गई है।