script

देश में टीकाकरण की संख्या 64 करोड़ के पार, जानिए वैक्सीनेशन में कौन सा राज्य है सबसे आगे

locationनई दिल्लीPublished: Aug 30, 2021 09:30:01 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Covid Vaccination In India: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी साझा करते हुए बताया कि देश में टीकाकरण की संख्या 64 करोड़ पार कर गई है।

vaccine.jpg

Covid Vaccination In India Cross 64 Crore, Cowin Gov In Registration Login

नई दिल्ली। कोरोना संकट (Covid Pandemic) से निपटने के लिए देश में तेजी के साथ टीकाकरण अभियान (Covid Vaccination) को आगे बढ़ाया जा रहा है। अब इस कड़ी में भारत ने एक और मुकाम को हासिल किया है। सोमवार को देश में टीकाकरण की संख्या रिकॉर्ड 64 करोड़ पार हो गया। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Health Ministry) ने सोमवार को जानकारी साझा करते हुए बताया कि देश में टीकाकरण की संख्या 64 करोड़ पार कर गई है।

इससे पहले बीते सप्ताह शुक्रवार को भारत ने रिकॉड स्तर पर एक दिन में टीका लगाने का रिकॉर्ड बनाया। पूरे देश में शुक्रवार को रात 11:40 बजे तक 1,02,06,457 डोज लगाए गए। इस विशेष मौके पर पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी को बधाई दी।

यह भी पढ़ें
-

Delhi School Reopen Guidelines: 1 सितंबर से खुलेंगे 9वीं-12वीं के स्कूल, गाइडलाइंस जारी

एक करोड़ के इस लक्ष्य को हासिल करने के क्रम में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 29,19,149 डोज लगाए गए। वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटक रहा, जहां करीब 11 लाख डोज लगाए गए, जबकि तीसरे नबंर पर महाराष्ट्र रहा, जहां करीब 10 लाख डोज लगाए गए।

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

टीकाकरण में सबसे आगे हैं ये राज्य

आपको बता दें कि टीकाकरण के मामले में कई राज्यों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो टीकाकरण के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, जबकि महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। आइए जानते हैं कि कौन से राज्य में कितना टीकाकरण हुआ है..

राज्य का नामपहला डोजदूसरा डोजकुल डोज
उत्तर प्रदेश5,91,47,9311,13,33,2347,04,81,165
महाराष्ट्र4,17,31,8411,54,34,9815,71,66,822
मध्य प्रदेश3,75,83,35179,44,6244,55,27,975
गुजरात3,41,46,8711,13,61,1124,55,07,983
राजस्थान3,30,88,4451,06,24,8274,37,13,272
कर्नाटक3,10,45,6701,00,01,4884,10,47,158
पश्चिम बंगाल2,82,97,9521,11,43,6253,94,41,577
बिहार2,95,45,52559,08,5923,54,54,117
तमिलनाडु2,53,20,50662,81,7603,16,02,266
https://www.dailymotion.com/embed/video/x83ua54

Cowin वेबसाइट पर कैसे बुक करें वैक्सीन स्लॉट?

– सबसे पहले भारत सरकार के आधिकारिक COWIN वेबसाइट पर लॉग इन करें।
– वेबसाइट के दायीं ओर टीकाकरण के लिए पंजीकरण या साइन इन पर क्लिक करें।
– यहां अपना फोन नबंर डालें, उसके गेट OTP पर क्लिक करें।
– वैरिफिकेशन के बाद अपने अलावा 3 अतिरिक्त सदस्यों का पंजीकरण कर सकते हैं।
– सत्यापन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। 180 सेकंड के भीतर OTP दर्ज करें और “सत्यापित करें” बटन पर क्लिक करें।
– एक बार ओटीपी मान्य होने के बाद, “टीकाकरण के लिए पंजीकरण करें” पेज खुलेगा।
– यहां पर उम्र, जेंडर(लिंग), जन्मतिथि और अपनी फोटो आईडी (आधार/पासपोर्ट/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस) आदि जरूरी विवरण दर्ज करें।

यह भी पढ़ें
-

बच्चों के टीकाकरण होने तक दो-तीन महीने नहीं खोलना चाहिए स्कूल: डॉ. त्रेहान

– पंजीकरण के लिए विवरण दर्ज करने के बाद नीचे दाईं ओर “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें।
– सफल पंजीकरण पर एक वैरिफिकेशन मैसेज आएगा।
– आप “Add More” बटन पर क्लिक करके इस मोबाइल नंबर से जुड़े 3 और लोगों का पंजीकरण करा सकते हैं।
– अपनी पसंद के वैक्सीनेशन सेंटर में अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए क्लिक करें।
– यहां अपने जिले का पिन कोड डालकर देख सकते हैं कि किस अस्पताल में कितनी स्लॉट खाली हैं।
– उपलब्धता के अनुरूप आप उस अस्पताल के ऑप्शन पर क्लिक कर अपना वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83u98u

ट्रेंडिंग वीडियो