नई दिल्लीPublished: May 23, 2023 06:43:03 am
Paritosh Shahi
Curfew In Manipur: मणिपुर में फिर से हिंसा भड़क उठी है। सोमवार को राजधानी इंफाल में कई जगहों पर आगजनी की खबरों के बाद कर्फ्यू फिर से लगा दिया गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना बुलाई गई है।
Curfew In Manipur: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की राजधानी में हिंसा फिर से भड़क उठी है। ऐहतियातन शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है और सेना को वापस बुला लिया गया है। हिंसा से प्रभावित शहरों में कई दिनों की शांति के बाद आज सोमवार की दोपहर फिर से दोनों समुदायों में संघर्ष देखने को मिला। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक राज्य की राजधानी इंफाल के न्यू चेकॉन इलाके में मैतई और कुकी समुदाय के बीच सोमवार की दोपहर मामूली झड़प हुई थी। लेकिन देखते ही देखते दोनों समुदायों के बीच इस मामले ने भीषण रूप ले लिया। पूरे इलाके में आगजनी होने लगी। सिचुएशन आउट ऑफ कंट्रोल होने लगा। उसके बाद प्रशासन ने राजधानी में कर्फ्यू लगाया है और इंटरनेट सेवाओं को एक बार फिर पांच दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया गया है ताकि अफवाहों और गलत सूचनाओं के प्रसार में लगाम लगाया जा सके।