नई दिल्लीPublished: Oct 10, 2023 11:01:03 pm
Anand Mani Tripathi
मणिपुर के भारत-म्यांमार सीमावर्ती क्षेत्र मोरेह में कर्फ्यू में दी जाने वाली छूट रद्द कर दी गई है। मणिपुर के टेंग्नोपाल जिला अधिकारी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
मणिपुर के भारत-म्यांमार सीमावर्ती क्षेत्र मोरेह में कर्फ्यू में दी जाने वाली छूट रद्द कर दी गई है। मणिपुर के टेंग्नोपाल जिला अधिकारी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट किशन कुमार ने बताया कि बुधवार को भीड़ एकत्रित होने की संभावना है। ऐसे में दवाओं और भोजन सहित आवश्यक वस्तुओं की खरीद की लिए कर्फ्यू में दी गई अगले आदेश तक खत्म की जा रही है।
दरअसल सोमवार को कुकी भीड़ में शहर में एकत्र हुए। इसके बाद कुकी भीड़ ने मैतेई समुदाय द्वारा उपयोग में किए जाने वाले जगहों को साफ करना शुरू किया। इसे लेकर जब सुरक्षाबलों ने हस्तक्षेप किया तो तनाव और विवाद पैदा हो गया। अब बुधवार को भी आक्रामक गतिविधि होने की संभावना है। ऐसे में सतर्कता बरतते हुए प्रशासन ने कार्रवाई की है।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बरतते हुए कमांडोज एयरलिफ्ट किए गए हैं। वहीं सड़क मार्ग से आरएएफ को भेजा गया है। हालांकि मणिपुर के अन्य जिले में सुबह छह से लेकर शाम के पांच बजे तक पहले की तरह ही कर्फ्यू में छूट जारी रहेगा। यह आदेश कानून एवं व्यवस्था लागू करने में शामिल सरकारी एजेंसियों पर लागू नहीं होगा।