scriptPM मोदी के ‘नोटबंदी प्लान’ को फेल कर रहा दाऊद, PAK बैठकर छाप रहा नकली इंडियन करेंसी! | Dawood Ibrahim sending fake currency from new root | Patrika News

PM मोदी के ‘नोटबंदी प्लान’ को फेल कर रहा दाऊद, PAK बैठकर छाप रहा नकली इंडियन करेंसी!

Published: Feb 27, 2017 01:40:00 pm

Submitted by:

Abhishek Pareek

पहले नेपाल, उत्तर प्रदेश, कश्मीर आैर बंगाल के जरिए नकली नोट भारत में पहुंचते थे लेकिन अब इन्हें श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया आैर थाइलैंड के रास्ते भेजा जा रहा है।

modi vs daud
नोटबंदी के बाद भारत में नकली नोटों को पहुंचाने आैर खपाने के तौर तरीके बदल चुके हैंं। पहले नेपाल, उत्तर प्रदेश, कश्मीर आैर बंगाल के जरिए नकली नोट भारत में पहुंचते थे लेकिन अब इन्हें श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया आैर थाइलैंड के रास्ते भेजा जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार नकली नोटों का ये कारोबार दाऊद कर रहा है आैर इन नोटों को कराची आैर लाहौर में छापा जा रहा है। 
अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, डीसीपी स्पेशल सेल संजीव यादव ने बताया कि सीमापार से पहुंच रहे नकली नोटों के साथ कुछ लोगों को पकड़ा गया है। उन लोगों से आर्इएसआर्इ की सांठगांठ का खुलासा हुआ है। 
नकली नोटों के पकड़े जाने के कारण अब गिराेह से जुड़े लोगों ने रूट में बदलाव किया है। जांच अधिकारियों के मुताबिक उम्दा क्वालिटी के नकली नोटों की छपार्इ कर उसे बाजार में उतारने तक उनकी कीमत आधी हो जाती है। 
नकली नोट तीन श्रेणियों से होते हुए भारत पहुंचते हैं। इनमें सबसे नीचे नोटों की छपार्इ करने वाली श्रेणी होती है, उसके बाद नोटों की भारत में सप्लार्इ के लिए आर्इएसआर्इ आैर फिर भारतीय नेटवर्क काम करता है। भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिहाज से आर्इएसआर्इ इस धंधे से जुड़े लोगों की मदद करती है। इसमें सबसे बड़ा नाम दाउद इब्राहिम का है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो