बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी Covidshield और Covaxin, शर्तों के साथ DCGI ने दी मंजूरी
भारत बायोटेक कंपनी अब बूस्टर खुराक के लिए नाक से दी जाने वाली वैक्सीन बना रही है। इसको लेकर कंपनी को पहली सफलता भी मिल गई है। इसके तहत कंपनी को बूस्टर डोज के इंट्रानैसल का ट्रायल कर करने की मंजूरी मिल गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी देश के 9 जगहों पर इसके परीक्षण करेगी।Drugs Controller General of India (DCGI) gives permission to BharatBiotech for intranasal booster dose trials. #COVID19 pic.twitter.com/b2NEo5utfQ
— ANI (@ANI) January 28, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत बायोटेक ने अपनी नैजल वैक्सीन BBV154 को पहले से टीका ले चुके लोगों को बूस्टर डोज के तौर पर उपयोग करने का प्रस्ताव दिया है। वहीं डीसीजीआई की ओर से भारत बायोटेक से तीन हफ्ते पहले मंजूरी के लिए प्रोटोकॉल जमा करने को कहा गया था।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- अभी कोरोना का खतरा बरकरार, 11 राज्यों में 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
बता दें कि कोरोना वायरस से जंग के बीच इंट्रानैसल कोविड-19 बूस्टर भारत में इस तरह का पहला हथियार है। ऐसा माना जाता है कि इंट्रानैसल वैक्सीन में ओमिक्रॉन सहित कोरोना वायरस के विभिन्न वेरिएंट को फैलने से रोकने की क्षमता होती है।