40 बसों में जा रहे हैं 1200 श्रद्धालु
चारधाम रोटेशन कंपनी के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने बताया कि 1200 तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा पर जाएंगे। कुछ बसों ऋषिकेश और हरिद्वार से हरी झंड़ी दिखाई जाएगी। राज्य सभा सांसद नरेश बंसल बसों को रवाना करेंगे। बताया जा रहा है कि चारधाम यात्रा के पहले के लिए 40 बसों को रवाना किया जाएगा। प्रशासन की तरफ से सुरक्षा और कोरोना वायरस के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
अब तक 2.50 लाख यात्रियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
कोरोना वायरस के वजह से दो साल बाद चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इसके लिए अब तक करीब 2.50 लाख तीर्थ यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। बताया जा रहा है कि चारधाम और यात्रा मार्ग पर आने वाले दो महीने के लिए होटलों में कमरों की बुकिंग फुल है। साथ ही केदारनाथ हेली सेवा के लिए 20 मई तक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से पंजीकरण के लिए वेबसाइट भी जारी की गई है। अब तक यमुनोत्री के लिए 59,395, गंगोत्री के लिए 61,403, केदारनाथ के लिए 1,28,696, बदरीनाथ के लिए 1,03,692 और श्री हेमकुंड धाम के लिए 2962 यात्रियों ने अपना पंजीकरण कराया है।
उत्तराखंड : चारधाम यात्रा से पहले वेरिफिकेशन अभियान में 2300 संदिग्ध, 7 गिरफ्तार
यात्रा के लिए 1400 बसें आरक्षित
चारधाम यात्रा में बसों की कमी नहीं होगी। चारधाम यात्रा का संचालन करने वाली परिवहन कंपनियां इस बार यात्रा के लिए 1400 बसें आरक्षित की है। ताकि तीर्थयात्रियों को परिवहन संबंधी दिक्कत न हो। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के प्रभारी मदन मोहन कोठारी ने बताया कि राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्री हर रोज फोन पर संपर्क साध रहे हैं।
जानें कब खुलेंगे केदारनाथ-बदरीनाथ के कपाट
पांच मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा का विधिवत उद्घाटन करेंगे। पुलिस-प्रशासन यात्रा के लिए तैयारियों में जुट गया है। आगामी तीन मई यानी अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू होगी। रुद्रप्रयगा जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को खुलेंगे, जबकि चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई को खोले जाएंगे।