1 जनवरी से पेपरलेस हो जाएगा दिल्ली एम्स, मरीजों को आसानी से घर बैठे मिल सकेंगी कई सुविधाएं
नई दिल्लीPublished: Oct 27, 2022 08:23:30 am
1 जनवरी 2023 से दिल्ली एम्स पेपरलेस हो जाएगा, जिसके बाद मरीजों को अपनी मेडिकल हिस्ट्री , डॉक्टरों के बारे में जानकारी सहित कई सुविधाएं घर बैठे आसानी से मिल सकेगी। इसके लिए ई-हॉस्पिटल प्रोग्राम को लागू किया जाएगा।


Delhi AIIMS will go paperless from January 1, patients will be able to get many facilities easily
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) दिल्ली से मरीजों के लिए राहत खबर आई है। दरअसल दिल्ली एम्स अगले साल 1 जनवरी 2023 से ई-हॉस्पिटल प्रोग्राम लागू करने जा रहा है, जिसके जरिए AIIMS में मरीजों के लिए कई तरह की सुविधाएं पेपरलेस हो जाएगी। एम्स को पेपरलेस बनाने के लिए दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें एक निरीक्षण निगरानी समिति और कार्य समिति का गठन किया गया है। दोनों समितियां हर हफ्ते काम की जांच करेंगी।