scriptDelhi air pollution mumbai air pollution air likes smocking 1 000 cigarettes | दिल्ली के बाद मुंबई में भी जहरीली हवाओं का प्रकोप, खुले में सांस लेना 1,000 सिगरेट पीने के बराबर | Patrika News

दिल्ली के बाद मुंबई में भी जहरीली हवाओं का प्रकोप, खुले में सांस लेना 1,000 सिगरेट पीने के बराबर

Published: Nov 08, 2023 09:33:40 am

Submitted by:

Shivam Shukla

दिल्ली के बाद अब मुंबई भी जहरीली हवा के चपेट में आ गई है। एक एक्सपर्ट के मुताबिक, इस प्रदूषित हवा में सांस लेना एक हजार सिगरेट पीने के बराबर हानिकारक है।

Mumbai Air Pollution
Mumbai Air Pollution

देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाके प्रदूषण की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं, जबकि आर्थिक राजधानी मुंबई भी प्रदूषण से अछूता नहीं है। मायानगरी मुंबई में स्थितियां इतनी खराब हैं कि रविवार को न केवल यह दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक था, बल्कि एक अस्पताल को सांस से जुटी परेशानियों के मरीजों की देखभाल के लिए एक स्पेशल आईसीयू यूनिट बनाना पड़ा। हालांकि मुंबई समुद्र के किनारे बसे होने और तीन तरफ से पानी से घिरे होने की वजह से यहां की ज्यादातर प्रदूषित हवाएं उड़ जाती हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.