नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 03:15:51 pm
Sanjay Kumar Srivastava
Delhi Liquor Policy Case दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया की Bail याचिका पर अब 5 अप्रैल को सुनवाई होगी।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा। दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने 5 अप्रैल की तारीख तय की है। इस वजह से अब मनीष सिसोदिया को कुछ दिन जेल में और काटना होगा। राउज एवेन्यू कोर्ट प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनीष सिसोदिया के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले पर सुनवाई कर रही थी। प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका की खिलाफत करते हुए लंबा उत्तर फाइल किया। इस को देखते हुए स्पेशल जज एमके नागपाल ने मामले की सुनवाई के लिए 5 अप्रैल की तारीख तय करते हुए ईडी के उत्तर की एक कॉपी मनीष सिसोदिया के वकील को देने के लिए भी कहा। मंगलवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ईडी के मामले में जमानत याचिका दायर की थी। सीबीआई मामले में कोर्ट मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 31 मार्च को अपना फैसला सुनाएगी।