Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Elections Exit Poll Results 2025: एग्जिट पोल में कौन बनवा रहा BJP सरकार, AAP का क्या है हाल? जानिए

Delhi Exit Poll Results: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। अब सभी 70 सीटों के लिए एग्जिट पोल भी सामने आ गए है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Feb 05, 2025

delhi Exit Poll Results

delhi Exit Poll Results

Delhi Exit Poll Results 2025

दिल्ली में आज मतदान संपन्न हो गया है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में मतदान संपन्न (Delhi Assembly Election) हुआ है। वहीं अब 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार है। इस बार कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आ गए हैं। इनमें से कई बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। बता दें कि किसी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत है।

ये एग्जिट पोल बीजेपी की बना रहे सरकार

दिल्ली में MATRIZE, Chanakya Strategies, पोल डायरी और Peoples Pulse ने बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है।

Delhi Exit Poll: BJP को बढ़त

MATRIZE के अनुसार बीजेपी को बढ़त मिल सकती है। आप को 32-37 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। बीजेपी को 35-40 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।

Chanakya Strategies ने बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर Chanakya Strategies ने भी एग्जिट पोल जारी कर दिए है। इसके अनुसार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन सकती है। Chanakya Strategies के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 39-44 सीटें मिल सकती है। आम आदमी पार्टी को 25-28 और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिल सकती है। 

Delhi Elections 2025: क्या कहते है पोल डायरी के एक्जिट पोल

दिल्ली चुनाव को लेकर पोल डायरी ने एग्जिट पोल जारी किए है। पोल डायरी के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन सकती है। पोल डायरी ने बीजेपी को 42 से 50 सीटें दी है। आम आदमी पार्टी को 18 से 25 सीटें और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।

Peoples Pulse ने BJP की सरकार बनने का जताया अनुमान

Peoples Pulse ने दिल्ली चुनाव को लेकर एग्जिट पोल जारी कर दिए है। Peoples Pulse के अनुसार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन सकती है। Peoples Pulse ने बीजेपी को 51-60 सीटें, AAP को 10-19 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। वहीं कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी है। वहीं JVC के अनुसार बीजेपी को 39-45 सीटें, आप को 22-31 सीटें और कांग्रेस 0-2 सीटें मिल सकती हैं।

5 बजे तक हुआ 57.70 प्रतिशत मतदान

शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा मुस्तफाबाद सीट पर 66.68 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में आज शांतिपूर्ण एवं उत्सवी माहौल में मतदान हुआ।

दिल्ली चुनाव 2020 के कैसे रहे एग्जिट पोल के नतीजे?

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। दिल्ली चुनाव 2020 में एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी की जीत की भविष्यवाणी की थी और वास्तविक परिणाम भी एग्जिट पोल के मेल खाते मिले। 2020 में अधिकांश ने अनुमान लगाया था कि आम आदमी पार्टी 50 से अधिक सीट जीत सकती है। 

यह भी पढ़ें-Delhi Election 2025: आतिशी से लेकर अलका लांबा तक दिल्ली चुनाव में इन महिला प्रत्याशियों पर रहेगी नजर