7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Elections: BJP-AAP में सीधा मुकाबला या कांग्रेस बनाएगी त्रिकोणीय जंग, महिला मतदाताओं को लुभाने की होड़

Delhi Elections: पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी दिल्ली में आप और भाजपा में सीधी टक्कर होगी या फिर कांग्रेस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में सफल होगी? पढ़िए नवनीत मिश्र की खास रिपोर्ट...

2 min read
Google source verification

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सोमवार को नाम वापसी की आखिरी तारीख बीत जाने के बाद अब चुनाव मैदान की तस्वीर साफ हो गई है। प्रदेश की 70 सीटों पर 719 उम्मीदवार मैदान में हैं। मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा सवाल यही है कि पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा में सीधी टक्कर होगी या फिर कांग्रेस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में सफल होगी? दूसरा सवाल यह भी है कि कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रहे बसपा और एआईएमआईएम किसको नुकसान पहुंचाएंगे? माना जा रहा है कि चुनाव परिणाम की दिशा तय करने में महिला मतदाताओं की अहम भूमिका होगी, इसलिए प्रमुख दलों का जोर महिलाओं का समर्थन हासिल करने पर है। आगामी पांच फरवरी को 1.55 करोड़ वोटर नई सरकार के लिए मतदान करेंगे, नतीजे आठ फरवरी को घोषित होंगे। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

'रेवड़ियां' बांटने की होड़

विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी आप ही नहीं इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों 'रेवड़ियां' बांटने की होड़ में शामिल हैं। तीनों दलों ने महिलाओं से लेकर हर वर्ग के लिए मुफ्त की योजनाओं के वादे किए हैं। सत्ताधारी आप ने जब 2100 रुपये महिलाओं को देने की घोषणा की तो भाजपा और कांग्रेस ने भी 2,500-2500 रुपये हर महीने गरीब महिलाओं को देने का वादा किया है। इसके अलावा भी कैश ट्रांस्फर या मुफ्त की घोषणाएं की गई हैं।

भाजपा और कांग्रेस की चुनौती

1993 के बाद से भाजपा अब तक हुए सात में से एक भी चुनाव जीत नहीं पाई है। 2013 में भले ही सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा उभरी, लेकिन सत्ता से दूर रही। दिल्ली में लगातार 15 साल सत्ता में रही कांग्रेस पिछले दो चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी। ऐसे में भाजपा के सामने सत्ता का सूखा खत्म करने तो कांग्रेस के सामने खोई जमीन वापस लेने की चुनौती है। दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल की आप के सामने पिछले दो चुनावों में जबर्दस्त जीत का सिलसिला बरकरार रखने की चुनौती है।

दलों ने बनाए ये चुनावी मुद्दे

आम आदमी पार्टी


1.बिजली,पानी से जुड़ीं मुफ्त योजनाएं
2.महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये का वादा
3.केजरीवाल के मुकाबले भाजपा-कांग्रेस में सीएम का चेहरा कौन

यह भी पढ़ें- करोल बाग सीट: AAP की सबसे मजबूत सीट पर BJP ने खेला बड़ा दांव, जानिए क्या है सियासी समीकरण

    भाजपा

    1.दिल्ली में डबल इंजन सरकार से तेज होगा विकास
    2.गरीब महिलाओं को हर माह 2500 रुपए, आयुष्मान योजना में 10 लाख तक मुफ्त इलाज
    3.केजरीवाल सरकार में भ्रष्टाचार- शीशमहल और शराब घोटाला

      कांग्रेस

      1.प्यारी दीदी योजना सहित कई गारंटी
      2.शीला दीक्षित के दौर के विकास कार्य
      3.भाजपा और आप में अंदरखाने सांठगांठ

        इन हॉट सीटों पर रहेगी नजर

        -नई दिल्ली:अरविंद केजरीवाल-आप,प्रवेश वर्मा-भाजपा, संदीप दीक्षित-कांग्रेस
        -कालकाजी: आतिशी- आप, रमेश बिधूड़ी-भाजपा,अलका लांबा- कांग्रेस
        -जंगपुरा: मनीष सिसोदिया- आप,तरविंदर सिंह मारवाह- भाजपा, फरहाद सूरी- कांग्रेस
        -मालवीय नगर: सोमनाथ भारती-आप, सतीश उपाध्याय-भाजपा, जितेंद्र कुमार- कांग्रेस
        -करावल नगर: मनोज त्यागी-आप, कपिल मिश्रा-भाजपा, पीके मिश्रा- कांग्रेस

        2020 विस चुनाव की स्थिति (कुल सीट-70)

        दल सीटवोट प्रतिशत
        आप 6253.6
        भाजपा 838.5
        कांग्रेस 04.3
        अन्य 03.6