scriptदिल्ली हाईकोर्ट से ‘आप’ को झटका, वीवीपैट मशीनों के इस्तेमाल की याचिका खारिज | delhi Hc Rejects Aap Plea For Vvpat Evms In Mcd election | Patrika News

दिल्ली हाईकोर्ट से ‘आप’ को झटका, वीवीपैट मशीनों के इस्तेमाल की याचिका खारिज

locationभोपालPublished: Apr 21, 2017 04:23:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की 23 अप्रेल को होने वाले नगर निगम चुनाव में कागजी रसीद वाली द्वितीय पीढ़ी की ईवीएमों के इस्तेमाल की मांग वाली याचिका खारिज कर दी।

Aap

Aap

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की 23 अप्रेल को होने वाले नगर निगम चुनाव में कागजी रसीद वाली द्वितीय पीढ़ी की ईवीएमों के इस्तेमाल की मांग वाली याचिका खारिज कर दी।
न्यायमूर्ति ए.के. पाठक ने आप की याचिका को अस्वीकार करते हुए कहा कि इस तरह का निर्देश देना संभव नहीं होगा, क्योंकि यह चुनावी प्रक्रिया में दखलंदाजी होगी। यह याचिका खारिज की जाती है।
मैं आईआईटी से इंजीनियर हूं, EVM से छेड़छाड़ के 10 तरीके बता सकता हूं: केजरीवाल


आप और इसके उम्मीदवार मोहम्मद ताहिर हुसैन ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव में वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) वाली द्वितीय पीढ़ी की ईवीएम के इस्तेमाल करने का निर्देश देने की मांग की थी।
EVM पर बढ़ता अविश्वास: उठने लगी फिर मतपत्रों से चुनाव की मांग

राज्य निर्वाचन आयोग ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि यह याचिका चुनाव टालने के लिए दायर की गई थी। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।
UP चुनाव आयोग ने ECI को लिखी चिट्ठी, कहा- नई EVM नहीं तो बैलट पेपर से निकाय चुनाव


वीवीपैट ईवीएम से जुड़ा रहता है और इससे कागजी रसीद निकलती है, जिससे मतदाता को पता चल सकेगा कि उसका वोट सही पड़ा है। आप और कांग्रेस ने कहा है कि बिना वीवीपैट वाले ईवीएमों से छेड़छाड़ की जा सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो