नई दिल्लीPublished: Jun 02, 2023 05:31:04 pm
Paritosh Shahi
Manish Sisodiya Delhi Liquor Scam : शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 94 दिनों से जेल में हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया को एक दिन की जमानत दी है। मनीष सिसोदिया ने पत्नी की सेहत का हवाला देकर अदालत में अर्जी लगाई थी। कोर्ट ने कई शर्तों के साथ आप नेता को बेल दी है।
Manish Sisodiya Delhi Liquor Scam : काफी मशक्कत के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मुलाकात के लिए एक दिन की जमानत दी है। अदालत ने मनीष सिसोदिया को कल सुबह 3 जून को 10 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए पत्नी से मिलने की अनुमति दी है। हालांकि, इस दौरान दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री पर कई पाबंदियां रहेंगी। मिलने के बाद उनकी पत्नी का मेडिकल रिकॉर्ड दाखिल करने का निर्देश कोर्ट ने दिया दिया है।