scriptDelhi High Court refuses Manish Sisodia's bail will now appeal to Supreme Court | मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, दिल्ली हाईकोर्ट से झटके के बाद जाएंगे सुप्रीम कोर्ट | Patrika News

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, दिल्ली हाईकोर्ट से झटके के बाद जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

locationनई दिल्लीPublished: May 30, 2023 12:56:53 pm

Delhi High Court refuses Manish Sisodia's bail दिल्ली शराब घोटाले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। ईडी के बाद अब सीबीआई के खिलाफ बेल याचिका खारिज होने के बाद मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट में अपनी बेल याचिका दाखिल करेंगे।

manish_sisodia_bail.jpg
मनीष सिसोदिया की जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार
दिल्ली शराब घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया को मंगलवार को जमानत देने से इनकार कर दिया। इस मामले की जांच जांच सीबीआई कर रही है। ईडी जांच मामले में भी सोमवार को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका में हाईकोर्ट से निराशा मिली। अब मनीष सिसोदिया के सामने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा ही खुला है। अब मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट में बेल याचिका दाखिल कर सकते हैं। जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहाकि मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप बेहद गंभीर हैं। जमानत देने पर गवाहों को प्रभावित किए जाने की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है। इस दौरान उनका व्यवहार भी सही नहीं रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.