scriptDelhi liquor scam case: Hearing on Manish Sisodia's plea today | शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, अब हाईकोर्ट का रुख करेंगे AAP नेता | Patrika News

शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, अब हाईकोर्ट का रुख करेंगे AAP नेता

locationनई दिल्लीPublished: Mar 31, 2023 04:22:39 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Delhi liquor scam case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को भी राहत नहीं मिली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। इसका मतलब यह कि सिसोदिया को अभी जेल में ही रहना होगा।

Delhi liquor scam case
Delhi liquor scam case

Delhi liquor scam case: शराब घोटाला केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज फिर बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसका मतलब यह कि सिसोदिया को अभी जेल में ही रहना होगा। मालूम हो कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस समय तिहाड़ जेल में बंद है। शराब घोटाले के साथ-साथ उनपर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की भी जांच चल रही है। 26 फरवरी को सिसोदिया को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। जिसके बाद वो लगातार जेल में ही है। दूसरी ओर दिल्ली की एक अदालत ने इसी मामले के एक अन्य अभियुक्त समीर महेंद्रू की जमानत अवधि बढ़ा दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.