फायर ब्रिगेड की 39 गाड़ियां मौके पर
दिल्ली दमकल सेवा का कहना है कि दमकल की कुल 39 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई फंसा या घायल नहीं हुआ है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन-हिंसा-आगजनी
Delhi | Massive fire breaks out in the Gaffar market, Karol Bagh
— ANI (@ANI) June 12, 2022
Total 39 fire tenders rushed to the site. Fire is under control. No one trapped or injured: Delhi Fire Service pic.twitter.com/7Jfg6JlLQs
एक दिन पहले रोहिणी में ब्रह्म शक्ति अस्पताल में लगी आग
एक दिन पहले दिल्ली के रोहिणी के बुद्धि विहार इलाके में एक प्राईवेट अस्पताल (ब्रह्म शक्ति अस्पताल) में आग लग गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दस गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस अफरातफरी के बीच आईसीयू में भर्ती 64 वर्षीय होरी लाल की मौत हो गई, वे वेंटिलेटर पर थे।
हत्या की लगातार धमकी के बाद BJP के पूर्व नेता नवीन जिंदल के परिवार ने दिल्ली छोड़ी
जामिया इलाके में मेट्रो पार्किंग में लगी थी भीषण आग
तीन दिन पहले राजधानी के जामियानगर इलाके में एक पार्किंग में आग लगने से दहशत फैल गई थी। यह घटना जामिया मेट्रो स्टेशन पार्किंग के बगल में बने ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन की है। जहां ई-रिक्शा चार्ज होती हैं वहां आग लगी, जिसके बाद मेट्रो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं।