नई दिल्लीPublished: Feb 06, 2023 12:50:44 pm
Prabhanhu Ranjan
Delhi Mayor Election: दिल्ली का मेयर चुनाव लगातार बार टल गया है। सोमवार को दिल्ली के सिविक सेंटर स्थित एमसीडी सदन में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया होनी थी। लेकिन चुनाव के दौरान ही सदन में आप और बीजेपी पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इससे सदन को स्थगित कर दिया गया।
Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) में मेयर चुनाव की प्रक्रिया सोमवार को लगातार तीसरी बार हंगामे के कारण स्थगित कर दी गई। सिविक सेंटर स्थित एमसीडी सदन में सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। इस कारण पहले कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई। बाद में हंगामा शांत नहीं होते देख सदन स्थगित कर दी गई। आपको बता दें कि इससे पहले 6 और 24 जनवरी को हुई एमसीडी की बैठक में हंगामे के चलते मेयर का चुनाव नहीं हो पाया था। 24 जनवरी को सभी पार्षदों ने शपथ ले ली थी। लेकिन उसके बाद एमसीडी सदन में आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच हंगामा हो गया था। सोमवार को हुए हंगामे के पीछे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा के पार्षदों को दोषी बताया है। सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि MCD में बीजेपी के पार्षद बिना बात हंगामा करके आज भी मेयर का चुनाव नहीं होने दे रहे है। AAP के पार्षद शांत बैठे है लेकिन BJP पार्षद बिना बात हंगामा मचा रहे हैं।