scriptDelhi: MCD Mayor Election voting underway at MCD Civic Centre | दिल्ली मेयर चुनाव में BJP की हार, AAP की शैली ओबरॉय मेयर तो मोहम्मद इकबाल बने डिप्टी मेयर | Patrika News

दिल्ली मेयर चुनाव में BJP की हार, AAP की शैली ओबरॉय मेयर तो मोहम्मद इकबाल बने डिप्टी मेयर

locationनई दिल्लीPublished: Feb 22, 2023 05:05:03 pm

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई है। आप की मेयर प्रत्याशी डॉ. शैली ओबरॉय ने बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता हो हरा दिया है। बुधवार को मेयर चुनाव के लिए दो घंटे की वोटिंग में 241 पार्षद, 14 विधायक और 10 सांसदों ने मताधिकार का प्रयोग किया था।

shelly_oberoi.jpg
AAP's Shelly Oberoi elected Delhi Mayor

Delhi MCD Mayor Election: आज आखिरकार लंबे इंतजार के बाद दिल्ली को नया मेयर मिल गया। बुधवार को हुए दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की। आप की मेयर प्रत्याशी डॉ. शैली ओबरॉय ने बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता हो हरा दिया है। बुधवार को मेयर चुनाव के लिए दो घंटे की वोटिंग में 241 पार्षद, 14 विधायक और 10 सांसदों ने मताधिकार का प्रयोग किया था। मेयर चुनाव में आप की जीत पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि गुंडे हार गये, जनता जीत गयी। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार। AAP की पहली मेयर शैली ओबरॉय को भी बहुत बहुत बधाई। बता दें कि 250 वार्ड वाले दिल्ली नगर निगम के लिए पिछले साल ही चुनाव हुआ था। सात दिसंबर को इसका रिजल्ट भी आ गया था। लेकिन इसके बाद मेयर चुनाव के लिए बुलाई गई बैठक में हंगामे के कारण तीन बार चुनाव को टालना पड़ा था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.