scriptDelhi NCR Weather: IMD Rainfall alert relief from heatwave from 24 May | दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 46 डिग्री के पार गया पारा, बुधवार से बारिश के आसार, तपती गर्मी से मिलेगी राहत | Patrika News

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 46 डिग्री के पार गया पारा, बुधवार से बारिश के आसार, तपती गर्मी से मिलेगी राहत

locationनई दिल्लीPublished: May 22, 2023 10:27:29 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली में सोमवार को भीषण गर्मी की स्थिति बनी रही, जिससे राजधानी के लोगों को काफी परेशानी हुई। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है।

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 46 डिग्री के पार गया पारा, बुधवार से बारिश के आसार
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 46 डिग्री के पार गया पारा, बुधवार से बारिश के आसार

Delhi NCR Weather Update: राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी भीषण गर्मी रही। मौसम विभाग के अनुसार, नजफगढ़ में सोमवार को राज्य का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पीतमपुरा और नरेला में पारा क्रमश: 45.8 डिग्री और 45.3 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ा। आयानगर में 44.4 डिग्री सेल्सियस और पालम में 44.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले रविवार को भी दिल्ली का पारा 46 डिग्री के पार पहुंचा था। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी की कि बुधवार से बारिश से कुछ राहत मिलने तक इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से शुरू होने वाले उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं लाएगा। गुरुवार तक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.