नई दिल्लीPublished: Mar 29, 2023 08:19:35 pm
Prabhanshu Ranjan
Delhi NCR Weather Update: बुधवार शाम दिल्ली एनसीआर में अचानक मौसम का मिजाज बदला। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में अचानक आंधी-बारिश हुई। कई जगहों पर आंधी आई फिर कुछ ही देर बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई।
Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। जिससे ऑफिस से घर लौट रहे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। संसद भवन के आस-पास खान चौक आदि इलाकों में करीब 10-15 मिनट तक बारिश हुई। इधर मौसम विभाग की माने तो दिल्ली एनसीआर में अगले दो घंटों में झमाझम बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन, पटेल नगर, लाल किला, प्रीत विहार, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, के आस-पास के इलाकों में 30-40 किमी/ घंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही बारिश की संभावना जताई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बुधवार शाम दिल्ली की हुई बारिश के वीडियो शेयर किए है। जिसमें संसद परिसर, खान मार्केट आदि इलाकों में बारिश होती नजर आई है। खराब मौसम के कारण दिल्ली से 9 फ्लाइट्स को जयपुर की ओर डायवर्ट किया गया।