नई दिल्लीPublished: Feb 25, 2023 08:00:53 am
Shaitan Prajapat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिल्ली कर्नाटक संघ की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष, कर्नाटक के कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री वी सुनील कुमार 26 फरवरी को समापन समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिल्ली कर्नाटक संघ की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करने जा रहे है। इस दौरान केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, आदिचुनचनगिरि मठ के निर्मलानंदनाथ महास्वामीजी, सुत्तूर मठ के शिवरात्रि देशिकेंद्र महास्वामीजी, श्री स्पटिकापुरा के नंजवधुथ स्वामीजी, पेजावर मठ के विश्वप्रसन्न तीर्थ स्वामीजी भी मौजूद रहेंगे।