नई दिल्लीPublished: Sep 04, 2023 04:25:21 pm
Paritosh Shahi
G20 Summit 2023: 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में G20 सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। इस दौरान राजधानी के कई रास्तों पर रूट को भी डाइवर्ट किया जाएगा।
G20 Summit 2023: G20 शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सजधज कर तैयार है। सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इस सम्मेलन के नजदीक आने के साथ राजधनी की पुलिस ने दो दिवसीय कार्यक्रम के संचालन और इस दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था बनी रहे इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। हर छोटी-छोटी कमियों पर ध्यान दिया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने दिल्लीवासियों से किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न देने की अपील करते हुए लोगों से कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि G-20 समिट के मद्देनजर 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में कोई लॉकडाउन नहीं रहेगा।