नई दिल्लीPublished: Nov 09, 2023 09:42:15 am
Shivam Shukla
राष्ट्रीय राजधानी में दिन-प्रतिदिन वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली का कोई इलाका ऐसा नहीं बचा है जहां खुले में सांस ली जा सके। गुरुवार को सबसे ज्यादा खराब हवा आरके पुरम में 453 दर्ज की गई है।
बीते कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा बेहद खतरनाक स्तर पर बनी हुई है। तमाम इंतेजाम के बाद भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। वहीं गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता 450 के पार पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स आनंद विहार में 432, आरके पुरम में 453, पंजाबी बाग में 444, और आईटीओ में 441 दर्ज किया गया है। प्रदूषण के प्रकोप से दिल्ली का कोई इलाका सांस लेने लायक नहीं बचा है।