नई दिल्लीPublished: Nov 10, 2023 08:59:49 am
Shivam Shukla
राजधानी दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर दाखिल की गई याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई होनी है। आज दोपहर साढ़े 12 बजे मामले की सुनवाई न्यायाधीश संजय किशन कौल और न्यायाधीश सुधांशु धूलिया की पीठ करेगी। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे राज्यों में पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।
पराली जलाने की घटनाओं पर नाराज हुआ सुप्रीम कोर्ट
इस मामले में 7 नवंबर को न्यायाधीश संजय कौल ने कहा था कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों को सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पराली जलाने की मनाही की थी। उन्होंने आगे कहा कि हमारा सब्र समाप्त हो रहा है, अगर हमने कार्रवाई की तो हमारा बुलडोजर रुकेगा नहीं।