scriptCovid-19 Update: दिल्ली में आज आए कोरोना के 10756 नए मामले, संक्रमण दर हुआ 18.4% | Delhi record 10756 new corona cases today and positivity rate 18.4% | Patrika News

Covid-19 Update: दिल्ली में आज आए कोरोना के 10756 नए मामले, संक्रमण दर हुआ 18.4%

locationनई दिल्लीPublished: Jan 21, 2022 08:34:28 pm

Submitted by:

Arsh Verma

Covid-19 Update: दिल्ली में आज कोरोना के 10,756 नए मामले सामने आए है। इस दौरान कोरोना के 38 मरीजों की मौत भी हुई है। संक्रमण दर 18.04 प्रतिशत दर्ज की गई है।

corona

जिले भर में बीते 14 दिन में मिले करीब साढ़े सात हजार आईएलआई मरीज

Covid-19 Update: देश में कोरोना की रफ्तार कही ज्यादा है तो कही कम, शुक्रवार शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 10,756 नए मामले सामने आए है। इस दौरान कोरोना के 38 मरीजों की मौत भी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण दर में गिरावट हुई है। शुक्रवार को संक्रमण दर 18.04 प्रतिशत दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के अस्पतालों में फिलहाल कुल 2656 कोरोना के मरीज भर्ती हैं।
देश में ओमिक्रॉन और वैक्सीनेशन का हाल:
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मामले 9,692 हो गई है। ओमिक्रॉन के कुल मामलों में कल से 4.36% की वृद्धि हुई है। देश में एक्टिव केसों की कुल 20 लाख 18 हजार 825 है। बीते 24 घंटों में एक्टिव केसों की संख्या 94 हजार 774 बढ़ी है। देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 4,88,396 है। वहीं कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा 1,60,43,70,484 है। देश में अब तक कोरोना से 3,60,58,806 लोग ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े:
बीते दिनों राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई,
– गुरुवार को 28,867 नए मामले,
– शुक्रवार को 24,383,
– शनिवार को 20,718,
– रविवार को 18,286,
– सोमवार को 12,527,
– मंगलवार को 11,684 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे।

यह भी पढ़ें

23 जनवरी को तमिलनाडु में रहेगा पूर्ण रूप से लॉकडाउन, सीएम एमके स्टालिन ने की घोषणा

जारी रहेंगी ये पाबंदियां:
दिल्ली में नाइट और वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। सूत्रों के मुताबिक, डीडीएमए ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, 50% कर्मचारियों के साथ काम करने वाले निजी कार्यालयों के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों को खोलने के संबंध में सुझाव दिया गया है कि यथास्थिति बनाए रखी जाए क्योंकि कोरोना की पॉजिटिविटी रेट अभी भी 21% से ऊपर है। इसके अलावा पॉजिटिव केस की संख्या 12 हजार से अधिक है। एक बार स्थिति में सुधार होने पर डीडीएमए समीक्षा करेगी।

कर्नाटक में हटा वीकेंड कर्फ्यू:
देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने फैसला लिया है कि शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 तक लगने वाला वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया जाएगा।हालांकि पूरे राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। साथ ही अन्य पाबंदियां भी जारी रहेंगी।

यह भी पढ़ें

ओमिक्रोन वायरस के इलाज में कौन सी दवा है सही, जानिए WHO की गाइडलाइन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो