scriptCovid 19 Update: दिल्ली में संक्रमण दर 27% के पार, पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 18286 नए मामले | Delhi Record 18286 fresh covid cases in 24 hours and 28 died | Patrika News

Covid 19 Update: दिल्ली में संक्रमण दर 27% के पार, पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 18286 नए मामले

locationनई दिल्लीPublished: Jan 17, 2022 07:03:10 am

Submitted by:

Arsh Verma

Covid-19 Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 17 लाख के पार पहुंच चुके हैं। कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 25,363 हो गया है। वहीं राज्य में संक्रमण दर कल की तुलना में घटकर 27.87 फीसदी हो गई है। जानिए क्या है देश का हाल

Corona Update Delhi Report 360 Fresh covid cases today and 4 died

Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 360 नए केस, 4 मरीजों की गई जान

Covid-19 Update: भारत में कोरोना की रफ्तार अपने चरम पर है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले हफ्ते में नए मामलों की संख्या में और बढ़त देखने को मिलेगी। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कल के मुकाबले देश में आज 2,369 ज़्यादा मामले आए हैं। देश में कल कोरोना वायरस के 2,68,833 मामले आए थे। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,38,331 है। इस दौरान 314 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।
Omicron के मामले:
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी 15 लाख के पार पहुंच गई है। इस बीच ओमिक्रॉन के मामले भी तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। देश में इस वेरिएंट के कुल मामलों की संख्या 7,743 हो चुकी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है:
इधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले 2 दिन से लगातार दिल्ली में कम कोरोना केस दर्ज हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि टेस्ट कम होने से केस कम दर्ज नहीं होते हैं। जिस व्यक्ति को हल्का लक्षण है या हाई रिस्क कॉन्टेक्ट है तो ऐसे व्यक्ति टेस्ट जरूर करवाते हैं।

यह भी पढ़ें

Omicron बच्चों के लिए है ज्यादा खतरनाक, विशेषज्ञों ने बताए बचाव के 3 उपाय



मंत्री जी ने कहा:
मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कई जिलों में देखने मिला है कि कम टेस्ट होने के बाद वहां पॉजिटिविटी रेट डबल हो गया। ICMR की गाइडलाइन्स के मुताबिक जितने टेस्ट जनसंख्या के हिसाब से करने को कहा गया है अब भी दिल्ली में 3 गुना ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। टेस्ट का कोई मसला नहीं है। जो टेस्ट करवाना चाहता है उसे टेस्ट के लिए मना नहीं किया जाता है। हालांकि वीकेंड कर्फ़्यू में कम लोग ही टेस्ट करवाने आते हैं।

यह भी पढ़ें

देश में कोरोना टीकाकरण का एक साल पूरा, अब तक लगे 156 करोड़ टीके



loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो