नई दिल्लीPublished: May 29, 2023 09:34:52 pm
Shaitan Prajapat
Tihar Jail Gangs Clash : दिल्ली के तिहाड़ जेल में दो गिरोहों के बदमाश एक बार फिर भिड़ गए। सोमवार को केंद्रीय कारागार तिहाड़ की जेल नंबर 1 में बदमाशों की यह झड़प हुई। इस मामले में पुलिस स्टेशन हरि नगर को प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की जांच कर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गई है।
Tihar Jail Gangs Clash : दिल्ली की हाईप्रोफाइल और सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में खूनी खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। तिहाड़ जेल में दो गिरोहों के बदमाश एक बार फिर भिड़ गए। सोमवार को जेल नंबर 1 में एक कैदी ने दूसरे पर ताबड़तोड़ चाकू और खपरैल से हमला कर दिया। दोनों समूहों के सदस्यों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (DDU) में भर्ती कराया गया। जेल के भीतर हुए इस टकराव के बाद जेल परिसर में भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया। बता दे कि 2 मई को यहां सात तालों के भीतर बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई थी।