अनुविभागीय अधिकारी प्रिया नगटा ने बस को दिखाई हरी झंडी
दिल्ली से लेह के लिए शुरू हुई बस सेवा को आज सुबह केलांग की अनुविभागीय अधिकारी प्रिया नगटा ने हरी झंडी दिखाई। आज पहले दिन बस में 17 यात्रियों ने यात्रा की है। केलांग से लेह और लेह से दिल्ली के लिए दो पालियों में बस चलाने का निर्णय लिया गया है।
इस यात्रा में कितना लगेगा किराया
दिल्ली से लेह के लिए सीधी बस सेवा 1 जुलाई 2021 शुरू से शुरू की गई थी। 8 महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद आज से ये फिर शुरू हो गई है। हिमाचल सड़क परिवहन निगम ने केलांग से दिल्ली के लिए प्रत्येक यात्री के लिए किराया 2,398 रुपए, केलांग से लेह के लिए 658 रुपए/ व्यक्ति और लेह से दिल्ली के लिए 1740 रुपए/ व्यक्ति रखा है।