Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra CM: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे देवेंद्र फडणवीस, इस BJP नेता का बड़ा दावा

Maharashtra CM: भाजपा नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ही बनेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Akash Sharma

Dec 02, 2024

Maharashtra News Devendra Fadnavis

Maharashtra News Devendra Fadnavis

Maharashtra CM: भाजपा नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ही बनेंगे। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। विधायक दल की बैठक में जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा, भाजपा राज्य में कोई भी सरप्राइज नहीं देगी। उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी शामिल होंगे।

'एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं, बल्कि फैसले के साथ हैं'

भाजपा नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंतीवार (Sudhir Mungantiwar) ने यह खुलासा किया है। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की नाराजगी को लेकर उठ रहे सवाल पर भाजपा नेता ने कहा, 'शिंदे नाराज नहीं हैं, बल्कि फैसले के साथ हैं।' उन्होंने कहा कि शिंदे गृह मंत्रालय मांगा है या नहीं, इसकी जानकारी उनको नहीं है, लेकिन सभी को मांगने का अधिकार है, इसका मतलब यह नहीं की शिंदे नाराज हैं। उन्होंने कहा, 'शिंदे का सम्मान किया जाएगा और वह महायुति सरकार का हिस्सा होंगे। हालांकि अंतिम निर्णय पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को ही लेना है।'

ये भी पढ़ें: ‘अजमेर शरीफ दरगाह का होना चाहिए सर्वे लेकिन…’, पहलवान और BJP नेता योगेश्वर दत्त का बड़ा बयान