नई दिल्लीPublished: Feb 11, 2023 02:34:05 pm
Shaitan Prajapat
विमानन नियामक नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में विमानन कंपनी Air Aisa पर 20 लाख रुपये का वित्तीय जुर्माना लगाया है।
विमानन नियामक नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में विमानन कंपनी एयर एशिया पर 20 लाख रुपये का वित्तीय जुर्माना लगाया है। इसके अलावा एयर एशिया के प्रशिक्षण प्रमुख को भी अपने पद से हटा दिया गया है। डीजीसीए ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एयर एशिया ने पायलटों की ट्रेनिंग में चूक का मामला सामने आया है। जांच में पाया कि पायलट प्रोफिशिएंसी रेटिंग चेक में जरूरी अभ्यास नहीं कर पाए। इससे डीजीसीए नियमों का उल्लंघन हुआ है।