scriptdgca fines air asia rs 20 lakh for lapse in pilot training | DGCA ने एयर एशिया पर लगाया 20 लाख का जुर्माना, ट्रेनिंग हेड को भी हटाया, जानिए पूरा मामला | Patrika News

DGCA ने एयर एशिया पर लगाया 20 लाख का जुर्माना, ट्रेनिंग हेड को भी हटाया, जानिए पूरा मामला

locationनई दिल्लीPublished: Feb 11, 2023 02:34:05 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

विमानन नियामक नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में विमानन कंपनी Air Aisa पर 20 लाख रुपये का वित्तीय जुर्माना लगाया है।

air asia
air asia

विमानन नियामक नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में विमानन कंपनी एयर एशिया पर 20 लाख रुपये का वित्तीय जुर्माना लगाया है। इसके अलावा एयर एशिया के प्रशिक्षण प्रमुख को भी अपने पद से हटा दिया गया है। डीजीसीए ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एयर एशिया ने पायलटों की ट्रेनिंग में चूक का मामला सामने आया है। जांच में पाया कि पायलट प्रोफिशिएंसी रेटिंग चेक में जरूरी अभ्यास नहीं कर पाए। इससे डीजीसीए नियमों का उल्लंघन हुआ है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.