नई दिल्लीPublished: Jun 09, 2023 03:02:14 pm
Shaitan Prajapat
झारखंड के धनबाद जिले में शुक्रवार अवैध कोयला खनन के दौरान एक भीषणा हादसा हो गया। इस घटना में तीन मजबूरों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों दब गए। राहत और बचाव कार्य जारी है।
झारखंड के घनबाद जिले में शुक्रवार को एक फिर बड़ा हादसा हो गया। घनाबाद में एक अवैध कोयला खनन के दौरान हादसा हुआ। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्जनों मजबूर अभी दबे हुए है। हादसे की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ जवान मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि यह हादसा भौंरा ओपी क्षेत्र में ऐटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन के दौरान हुआ। घटना की सूचना मिलने पर विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है। इस प्रकार के अवैध खनन के हादसे कई बार सामने आ चुके है।