नई दिल्लीPublished: Feb 24, 2023 06:52:33 pm
Prabhanshu Ranjan
Delhi Govt vs LG: दिल्ली सरकार ने आज एक पत्र लिखकर अफसरों को निर्देश दिया है कि वो उपराज्यपाल से सीधे आदेश नहीं लें। दिल्ली सरकार के इस फरमान के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सरकार और उपराज्यपाल के बीच तकरार फिर से बढ़ने की आशंका है। सरकार के इस आदेश का बीजेपी ने विरोध भी किया है।
Delhi Govt vs LG: दिल्ली में उपराज्यपाल और सरकार के बीच तनातनी की खबरें अक्सर आती रहती हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ आप सरकार के कई मंत्री उपराज्यपाल पर काम में अड़गा लगाने का आरोप लगा चुके हैं। इस बीच शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने एक ऐसा आदेश जारी किया जिससे दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच तकरार फिर से बढ़ने की आशंका है। दरअसल शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर अफसरों को निर्देश दिया है कि वो सीधे उपराज्यपाल से आदेश नहीं लें। दिल्ली सरकार की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से कोई सीधा आदेश मिलने पर सचिवों को प्रभारी मंत्री को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली सरकार ने इस आदेश के पीछे ट्रांजैक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स (TBR) को रेखांकित किया है।