scriptपाइप लाइन लीकेज, लाखों लीटर पानी घंटो होता रहा बर्बाद | Pipeline leakage, waste of millions of liters of water would be wasted | Patrika News

पाइप लाइन लीकेज, लाखों लीटर पानी घंटो होता रहा बर्बाद

locationछतरपुरPublished: Apr 11, 2018 02:07:13 pm

Submitted by:

Neeraj soni

ग्रामीणों ने कर्मचारियों को काम से रोका, मौके पर पहुंचे सीएमओ व उपयंत्री

pipeline leakage

pipeline leakage

नौगांव। नगर में पेयजल आपूर्ति मुहैया कराने के लिए डाली गई पाइप लाइन में गर्रोली फिल्टर प्लांट के पास लीकेज हो गया। जिसके चलते लाखों लीटर पानी घंटो बर्बाद होता रहा। यह ये पानी आसपास के मकानों में घुसा तो ग्रामीण एकत्रित हो गए। इसी सूचना सीएमओ व उपयंत्री को दी गई। तब नपा कर्मचारी मौके पर पहुंचे। हालांकि ग्रामीणों व कर्मचारियों के बीच काफी देर तक कहासुनी होती रही। कर्मचारियों को लीकेज न मिलने पर आपूर्ति बंद कराई गई। इसके बाद मंगलवार को ठेकेदार के कर्मचारी पाइप लाइन दुरुस्त करने जेसीबी लेकर पहुंचे तो ग्रामीणों ने एकत्रित होकर काम रुकवा दिया। बाद में शाम छह बजे सीएमओ व उपयंत्री मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण पहले उनके नलों के कनेक्शन दिए जाने की मांग को लेकर अड़े रहे और काम रुका रहा।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक गर्रोली के फिल्टर प्लांट से आई पाइप लाइन एयर बाल्व के पास से लीक हो गई। जिससे लाखों लीटर पानी कई घंटे तक बह कर बर्बाद होता रहा। आसपास बने मकानों व शासकीय सोसायटी के भवन के अंदर पानी घुस गया। पानी को भरता देख ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए और लीकेज के पास एकत्रित हो गए। इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा सीएमओ नौगांव पवन शर्मा व उपयंत्री आलोक जायसवाल को दी गई। जिसके बाद नपा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां कर्मचारियों की ग्रामीणों के साथ कहा सुनी हो गई। कर्मचारियों को लीकेज न मिलने के कारण पाइप लाइन में सप्लाई को बंद कराया गया। मंगलवार की दोपहर तीन बजे पाइप लाइन के ठेकेदार के द्वारा जेसीबी व कर्मचारियों को भेज कर पाइन लाइन को उखड़वाया गया। जैसे ही पाइप लाइन उखाडऩे का काम शुरू हुआ तब गर्रोली के ग्रामीण एक-एक कर के करीब डेढ़ सैंकड़ा की संख्या में एकत्रित हो गए और पाइप नहीं जोडऩे देने की बात कहने लगे। करीब दो घंटे तक ठेकेदार के कर्मचारी व ग्रामीणों के बीच कहा सुनी होती रही। मंगलवार की शाम करीब साढ़े बजे नौगांव नगर पालिका सीएमओ पवन कुमार शर्मा, उपयंत्री आलोक जायसवाल, नगर पालिका कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां दो माह का समय मांगते हुए ग्रामीणों को नल कलेक्शन का आश्वासन देने लगे लेकिन ग्रामीण अपनी जित पर अड़े रहे। खबर लिखे जाने तक मामला
इनका कहना
ग्रामीणों के द्वारा पाइप लाइन का बाल्व खोला गया था। जिसको सही कराया जा रहा है। ग्रामीणों के बिल बकाया हैं। जिससे उनके कनेक्शन काट दिए गए थे। बिल जमा करने पर ग्रामीणों के कनेक्शन जोड़े जाएंगे।
– पवन कुमार शर्मा, सीएमओ नौगांव
ये भी जाने
– नई पाइप लाइन छह माह पहले शुरू हुई।
– ३६ करोड़ की लागत से डाली गई है ये पाइप लाइन
– एक माह पहले व १५ दिन पहले भी अलग-अलग स्थानों पर हो चुका है लीकेज
– नौगांव की साठ हजार आबादी की प्यास बुझाने डाली गई है ये पाइप लाइन
– गर्मी आते ही जल संकट गहराया, पाइप लाइन के काम की खुली पोल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो