वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज खोलेगा DU, सुझावों के आधार पर की गई नाम की सिफारिश
नई दिल्लीPublished: Aug 22, 2021 10:36:35 am
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) जल्द ही वीर सावरकर (Veer Savarkar) के नाम पर एक कॉलेज शुरू करने जा रहा है। अकादमी परिषद की बैठक में इस संबंध में चर्चा होगी।


वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज खोलेगा DU
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) जल्द ही अपने दो नए सुविधा केंद्र खोलने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक डीयू के नजफगढ़ के रोशनपुरा और साउथ एक्सटेंशन में खुलने वाले सुविधा केंद्र जल्द ही कॉलेज में तब्दील होंगे। खास बात यह है कि डीयू (DU) इनमें से एक कॉलेज का नाम वीर सावरकर (Veer Savarkar) के नाम पर रखने का विचार कर रहा है। दरअसल, डीयू की एक उच्च स्तरीय कमेटी ने काफी विचार-विमर्श के बाद यह नाम प्रस्तावित किया है। वहीं अब मंगलवार को होने वाली अकादमिक परिषद (AC) की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी।