scriptDue to ai work force will be reduced to half after two years | AI के कारण दो वर्ष बाद आधा रह जाएगा वर्कफोर्स, नौकरियों के लिए बढ़ेगी मारामारी | Patrika News

AI के कारण दो वर्ष बाद आधा रह जाएगा वर्कफोर्स, नौकरियों के लिए बढ़ेगी मारामारी

Published: Oct 17, 2023 09:08:08 am

Submitted by:

Prashant Tiwari

Artificial Intelligence: के चलते सभी क्षेत्रों में मौजूदा कार्यबल का आधा कौशल बेकार पड़ जाएगा! ईडीएक्स का नया सर्वे हैरान करने वाला है।

 Due to ai work force will be reduced to half after two years

Artificial Intelligence (एआई) का प्रयोग अब हर क्षेत्र में बढ़ रहा है। वर्क फोर्स पर इसके असर को लेकर किए गए एक सर्वे में सामने आया कि दो वर्ष बाद सभी क्षेत्रों में मौजूद वर्क फोर्स का आधा कौशल अप्रांसगिक हो जाएगा। ऑनलाइन एजुकेशन मंच ईडीएक्स ने हाल ही अलग-अलग कंपनियों के 800 अधिकारी और 800 ही कर्मचारियों की राय के आधार पर यह सर्वे रिपोर्ट तैयार की। इसमें अधिकारियों का कहना है कि आज उनके यहां जो वर्क फोर्स है, उसका लगभग आधा (49 फीसदी) 2025 तक प्रासंगिक नहीं रहेगा, जबकि 47 फीसदी मानते हैं उनकी वर्कफोर्स भविष्य के कार्यस्थलों पर काम करने के लिए तैयार नहीं है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.