scriptEam s jaishankar slam canada for indira gandhi assassination celebrations | इंदिरा गांधी की हत्या वाली झांकी पर विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक, कहा- यह कनाडा के लिए सही नहीं | Patrika News

इंदिरा गांधी की हत्या वाली झांकी पर विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक, कहा- यह कनाडा के लिए सही नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Jun 08, 2023 03:16:08 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

S Jaishankar on Indira Gandhi Assassination Celebration: विदेश मंत्री जयशंकर ने कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए कथित तौर पर झांकी निकाले जाने की घटना की निंदा की। विदेश मंत्री बोले- जो हुआ है वो ना रिश्ते के लिए ठीक है और ना कनाडा के लिए।

eam_s_jaishankar_1.jpg

S Jaishankar on Indira Gandhi Assassination Celebration: कनाडा में देश की भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी निकालने के मुद्दे पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज गुरुवार को भारत का कड़ा रुख साफ किया है। उन्होंने कहा कि यहां सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि कनाडा की जमीन का उपयोग भारत विरोधी चीजों के लिए इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को तंग करने के लिए कनाडा का इस्तेमाल होना, न हमारे रिश्तों के लिए ठीक है और न उनके लिए ठीक है। अगर ऐसा हीं चलता रहा तो हमें भी कुछ सोचना होगा। इस मामले पर विदेश मंत्रालय की ओर से ठोस लहजे में कहा गया है कि- मैं यही कह सकता हूं 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे'। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा अगर इस मामले में किसी को शिकायत है तो हमको है, क्योंकि कनाडा खालिस्तान समर्थकों को अपनी जमीन का इस्तेमाल करने दे रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.