नई दिल्लीPublished: Feb 22, 2023 03:23:50 pm
Shaitan Prajapat
नेपाल में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में था। इस भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में भी देखने को मिला।
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप की तबाही जारी है। इसी बीच नेपाल में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 रही। इस भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार, यह झटके दोपहर 1:49 बजे महसूस किए गए। राहत की बात यह है कि अपने देश में भूकंप के झटके हल्के होने से अब तक किसी प्रकार की हानि की कोई खबर नहीं आई है। बता दें कि तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। दोनों देशों में अब तक 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और हजारें की संख्या में घायल हुए है।