scriptearthquake in nepal light tremors in delhi, Uttar Pradesh and Haryana | भूकंप के झटकों से दहला नेपाल, दिल्ली से UP-उत्तराखंड तक दिखा असर, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता | Patrika News

भूकंप के झटकों से दहला नेपाल, दिल्ली से UP-उत्तराखंड तक दिखा असर, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता

locationनई दिल्लीPublished: Feb 22, 2023 03:23:50 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

नेपाल में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में था। इस भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में भी देखने को मिला।

earthquake
earthquake

तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप की तबाही जारी है। इसी बीच नेपाल में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 रही। इस भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार, यह झटके दोपहर 1:49 बजे महसूस किए गए। राहत की बात यह है कि अपने देश में भूकंप के झटके हल्के होने से अब तक किसी प्रकार की हानि की कोई खबर नहीं आई है। बता दें कि तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। दोनों देशों में अब तक 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और हजारें की संख्या में घायल हुए है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.