script

मेघालय के तुरा में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, 4.0 रही तीव्रता

locationनई दिल्लीPublished: Jun 13, 2022 08:04:41 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Earthquake in Meghalaya : मेघालय में सोमवार सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.0 नापी गई। हालांकि भूकंप में किसी जानमाल या नुकसान की अभी कोई खबर नहीं मिली है। इससे पहले बीती रात को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Earthquake in Meghalaya

Earthquake in Meghalaya

Earthquake in Meghalaya : पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में सोमवार सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.0 नापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, यह आज सुबह करीब 6.32 बजे भूकंप आया है। NCS के अनुसार, मेघालय से 43 किलोमीटर पूर्व उत्तर स्थित तुरा में आया है। भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 6:32 बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया। हालांकि भूकंप में किसी जानमाल या नुकसान की अभी कोई खबर नहीं मिली है। ता दें कि मेघालय में रविवार रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

10 किमी गहरा था भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि मेघालय के पूर्व उत्तर स्थित तुरा में आज सुबह 06:32:02 आया 4.0 भूकंप 25.68 अक्षांश और 90.60 किमी लंबा था। वहीं, इसकी गहराई 10 किमी थी। हालांकि इस भूकंप से कोई हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें

अंडमान सागर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.6 तीव्रता




रात को भी आया था भूकंप
आपको बता दें कि मेघालय में रविवार रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, बीती रात मेघालय के चेरापूंजी में 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र चेरापूंजी से 19 किलोमीटर पूर्व उत्तर में था। यह भूकंप भारतीय समयानुसार 8:37 PM बजे आया था।

https://twitter.com/Indiametdept?ref_src=twsrc%5Etfw
भूकंप आए तो क्या करें
— बाहर जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें। सीढ़ियों से ही नीचे पहुंचने की कोशिश करें।
— भूकंप आने पर टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे घुस जाएं। उसके लेग्स अच्छे से पकड़ लें ताकि झटकों से वह खिसके नहीं।
— भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर रहें।
— खुलते-बंद होते दरवाजे के पास खड़े न हों, वरना चोट लग सकती है।
— तुरंत घर या ऑफिस से निकल खुली जगह पर निकल जाएं। बड़ी बिल्डिंग्स, पेड़ों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।

ट्रेंडिंग वीडियो