10 किमी गहरा था भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि मेघालय के पूर्व उत्तर स्थित तुरा में आज सुबह 06:32:02 आया 4.0 भूकंप 25.68 अक्षांश और 90.60 किमी लंबा था। वहीं, इसकी गहराई 10 किमी थी। हालांकि इस भूकंप से कोई हताहत नहीं हुआ।
अंडमान सागर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.6 तीव्रता
रात को भी आया था भूकंप
आपको बता दें कि मेघालय में रविवार रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, बीती रात मेघालय के चेरापूंजी में 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र चेरापूंजी से 19 किलोमीटर पूर्व उत्तर में था। यह भूकंप भारतीय समयानुसार 8:37 PM बजे आया था।
भूकंप आए तो क्या करेंEarthquake of Magnitude:4.0, Occurred on 13-06-2022, 06:32:02 IST, Lat: 25.68 & Long: 90.60, Depth: 10 Km ,Location: 43km ENE of Tura, Meghalaya, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/NexRxq6xrz@Indiametdept @ndmaindia pic.twitter.com/yIecYvLJSo
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) June 13, 2022
— बाहर जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें। सीढ़ियों से ही नीचे पहुंचने की कोशिश करें।
— भूकंप आने पर टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे घुस जाएं। उसके लेग्स अच्छे से पकड़ लें ताकि झटकों से वह खिसके नहीं।
— भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर रहें।
— खुलते-बंद होते दरवाजे के पास खड़े न हों, वरना चोट लग सकती है।
— तुरंत घर या ऑफिस से निकल खुली जगह पर निकल जाएं। बड़ी बिल्डिंग्स, पेड़ों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।