नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 10:50:08 am
Shaitan Prajapat
जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले उनके घर पर ईडी ने छापेमारी की थी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डोगरा स्वाभिमान संगठन (डीएसएस) के अध्यक्ष और पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह को गिरफ्तार किया है। लाल सिंह की पत्नी ने संचालित एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा भूमि अधिग्रहण में अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में उनको कल शाम को जम्मू से गिरफ्तार किया। इससे पहले उनके घर पर ईडी ने शनिवार और सोमवार छापेमारी की थी। डीएसएस कार्यकर्ताओं के अनुसार, भ्रष्टाचार निरोधक अदालत द्वारा लाल सिंह की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के कुछ घंटों बाद उनकी गिरफ्तारी हुई।