नई दिल्लीPublished: Sep 02, 2023 12:31:25 pm
Anand Mani Tripathi
Jet Airways founder Naresh Goyal: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने जेट एयरवेज संस्थापक नरेश गाेयल को धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया।
जेट एयरवेज संस्थापक नरेश गाेयल गिरफ्तार
Jet Airways founder Naresh Goyal: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने जेट एयरवेज संस्थापक नरेश गाेयल को धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। गोयल पर कैनरा बैंक के साथ 538 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करके अपराध के धन का शोधन करने आरोप है। 19 जुलाई को भी ईडी ने गोयल के ठिकानों पर छापामार कर तलाशी ली थी।