नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2023 10:20:54 am
Shivam Shukla
दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद के घर समेत 9 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय की रेड जारी है। जांच एजेंसी ने गुरुवार सुबह से ही इन जगहों एक साथ छापेमारी कर रही है।
प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद पर अपना शिकंजा कसा है। ईडी आनंद कुमार के घर समेत 9 प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को ही प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। बता दें कि लगभग 6 महीने पहले सीबीआई ने भी मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछताछ की थी।