scriptED seizes assets worth Rs 751 crore in National Herald case | नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस को बड़ा झटका, ईडी ने 751 करोड़ की संपत्ति की जब्त | Patrika News

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस को बड़ा झटका, ईडी ने 751 करोड़ की संपत्ति की जब्त

locationनई दिल्लीPublished: Nov 21, 2023 08:22:43 pm

Submitted by:

Shivam Shukla

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में नेशनल हेराल्ड मामले में 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

National Herald Case

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय से बड़ा झटका लगा है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में 751.9 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। जांच एजेंसी ने ये कार्रवाई मंगलवार को की है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी और सोनिया गांधी से इस मामले में जून 2022 में पूछताछ की थी। ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह कार्रवाई नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई है।

ईडी ने कही ये बात

अधिकारियों ने कहा, 'नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने करोड़ों रुपये की संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क करने का आदेश जारी किया है। धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में 751.9 करोड़ रुपये की जांच की गई, जिसमें पता चला कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के पास भारत के कई शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में फैली 661.69 करोड़ की संपत्तियां अपराध से प्राप्त की गई है।'

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.