scriptElection Will be Implemented In Two Phases State Governments Of India Know What Is PM Modi Plan | Know All About Election Plan : दो चरण में लागू होगा 'एक देश-एक चुनाव' जानिए क्या है पीएम मोदी की योजना | Patrika News

Know All About Election Plan : दो चरण में लागू होगा 'एक देश-एक चुनाव' जानिए क्या है पीएम मोदी की योजना

locationनई दिल्लीPublished: Sep 03, 2023 03:16:09 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

One Nation One Election : एक देश, एक चुनाव तो नहीं लेकिन एक देश दो चुनाव की स्थिति देश में जरूर बनती दिखाई दे रही है। आधे राज्यों में 2024 तो आधे में 2029 में एक साथ चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पूरी योजना क्या है खबर पढ़िए...

One Nation One Election

नवनीत मिश्र
State Governments Of India : एक देश-एक चुनाव के विचार को धरातल पर उतारने के लिए जिस सूत्र पर सरकार विचार कर रही है। इसके तहत एक देश दो चुनाव कराया जा सकता है। इस योजना के पहले चरण में उन राज्यों को शामिल किया जा सकता है जहां सरकार ढाई साल से अधिक चल चुकी है। ऐसे राज्यों में 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराया जाए।

दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक, हिमाचल सहित जिन राज्य सरकारों का कार्यकाल अभी ढाई साल से कम हुआ है, उनके कार्यकाल को 2029 के लोकसभा चुनाव तक विस्तार दिया जा सकता है। इस तरह 2029 तक एक देश-एक चुनाव प्रणाली पूरी तरह लागू हो सकती है। ऐसा कराने के लिए सरकार कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.